T20 World Cup जीत के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबला

South Africa v India: Final - ICC Men
टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

IND vs ZIM Live Streaming: भारत ने 29 जून को इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत (Indian Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने अफ्रीकी टीम को हराकर 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। अब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने वाली है। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में आज हम आपको इस दौरे के पहले बताएंगे कि आप पांच मैचों की टी20 सीरीज को कब, कहां और कैसे देख सकेंगे।

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबला

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज का अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषा में प्रसारण किया जाएगा। भारतीय फैंस टीवी पर सीरीज के हर मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। टीवी पर सोनी टेन 3, सोनी टेन 4 पर मैच को देखा जा सकेगा।

फैंस मुकाबले को फ्री में भी देख सकते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाले मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। वहीं मोबाइल पर सोनी लिव एप पर फैंस लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं। फैंस अपने सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम से मुकाबले का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

जिम्बाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल

6 जुलाई, पहला T20I - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से

7 जुलाई, दूसरा T20I - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से

10 जुलाई, तीसरा T20I - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से

13 जुलाई, चौथा T20I - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से

14 जुलाई, पांचवां T20I - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications