Hardik Pandya Emotional After Winning T20 World Cup Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया और वेस्टइंडीज में टीम इंडिया चैंपियन बनी। भारतीय टीम की इस सफलता में अहम योगदान देने वाले हार्दिक पांड्या मैच के बाद काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने उस समय को याद किया जब आईपीएल के दौरान उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था। हार्दिक पांड्या ने कहा कि जब उनका मुश्किल वक्त चल रहा था तो लोग खुश हो रहे थे लेकिन अब अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने सबको जवाब दे दिया है।
दरअसल आईपीएल 2024 के दौरान जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था तो हार्दिक की काफी आलोचना हुई थी। उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था और यहां तक कि स्टेडियम में उन्हें बू भी किया गया था।
मैं अपने हेटर्स को खुशी का मौका कभी नहीं दूंगा - हार्दिक पांड्या
हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की जीत के हीरो साबित हुए। उन्होंने आखिरी ओवर्स में बेहतरीन तरीके से रनों का बचाव किया। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा,
उस टाइम पर ऐसा लगा कि मेरे जो 6 महीने गुजरे हैं वो वापस आ गए हैं। मैंने अपने ऊपर काफी कंट्रोल किया। जब मुझे रोना भी हुआ तो मैं नहीं रोया, क्योंकि मुझे लोगों को नहीं दिखाना था। जितने लोग मेरे मुश्किल समय में खुश हो रहे थे, मुझे और उनको खुशी नहीं देनी थी और मैं कभी नहीं दूंगा। ऊपर वाले की कृपा भी देखिए कि मौका भी कैसा मिला। आखिरी ओवर में एक ऐसी परिस्थिति, जिसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता था। मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।
आपको बता दें कि फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अहम मौके पर हेनरिक क्लासेन का विकेट निकाला जो काफी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके अलावा डेविड मिलर जैसे खतरनाक खिलाड़ी का भी विकेट लिया।