रोहित शर्मा ने पहले बारबाडोस में गाड़ा झंडा, फिर पिच की मिट्टी खाकर धरती मां को किया नमन; देखें पूरा Video

Rohit Sharma Eats Barbados Pitch Soil
रोहित शर्मा ने खास अंदाज में धरती मां को किया नमन

Rohit Sharma Eating Barbados Pitch Soil: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब कपिल देव और एमएस धोनी वाली एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के गम को भुलाते हुए रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। यह जीत सभी का दिल दहला देने वाली थी। हर क्रिकेट फैन की आंखों से आंसू छलक गए। भारत ने आखिरकार 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जहां बारबाडोस में तिरंगा गाड़ा वहीं उसके बाद उन्होंने उसकी पिच की मिट्टी को भी खाया।

धरती मां को कैप्टन का नमन

रोहित शर्मा ने अपने अनोखे अंदाज में धरती मां को नमन किया। रोहित के इस अंदाज का वीडियो आईसीसी ने खुद शेयर किया है। मैच के बाद कप्तान बेहद भावुक थे और वह जीतते ही मैदान पर लेट गए। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताकर वो कारनामा किया जिसका एमएस धोनी के जाने के बाद से सभी को इंतजार था। अब टीम इंडिया दो वनडे और दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बन चुकी है।

रोहित ने लिया रिटायरमेंट

इतना ही नहीं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के साथ पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा। उसके बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में इस फॉर्मेट से एक युग का अंत हो गया। रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 और विराट कोहली नंबर 2 खिलाड़ी हैं।

धड़कनें बढ़ाने वाला फाइनल

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया। विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजों ने शुरुआत अच्छी दिलाई। लेकिन फिर हेनरिक क्लासेन ने मैच को एकतरफा कर दिया। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए थे 30 गेंद पर 30 रन। उसके बाद भारतीय पेस बैट्री, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने मैच को पलट दिया। अंत में भारत 7 रन से यह मुकाबला जीता और वर्ल्ड चैंपियन बना।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now