T20 World Cup 2024 Prize Money: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर अपना कब्जा जमा लिया है। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा कर लिया। भारत के लिए फाइनल का मुकाबला काफी यादगार रहा। टीम ने खिताबी मुकाबले में अफ्रीकी टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने अफ्रीकी टीम को हराकर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ-साथ करोड़ों रूपये की प्राइज मनी अपने नाम की है। ऐसे में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्राइज मनी के बारे में बताएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप जीतकर मालमाल हुई भारतीय टीम
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत को जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ-साथ आईसीसी द्वारा 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20.3 करोड़ रुपये) की बड़ी धनराशि दी गई है। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। भारत को कोई भी टीम फाइनल तक नहीं हरा पाई। भारत के सामने कोई भी टीम ज्यादा असरदार नहीं दिखी। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर ही भारत ने खिताब अपने नाम किया।
भारत के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी आईसीसी ने बड़ी धनराशि इनाम के रूप में दी है। आईसीसी की ओर से दक्षिण अफ्रीका को 1.28 मिलियन डॉलर (लगभग 10.6 करोड़ रुपये) की धनराशि दी गई है। अफ्रीकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। फाइनल के पहले दक्षिण अफ्रीका पूरे टूर्नामेंट में अजेय बनी रही। हालांकि फाइनल का दवाब दक्षिण अफ्रीका झेल नहीं पाई और भारत से 7 रन से मुकाबला हार गई।
इंग्लैंड और अफगानिस्तान को भी मिली मोटी धनराशि
भारत और इंग्लैंड के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भी आईसीसी द्वारा बड़ी धनराशि प्राइज के रूप में दी गई। आईसीसी ने इंग्लैंड और अफगानिस्तान को 787,500 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपये) की धनराशि प्राइज के रूप में दी।
टीम के अलावा फाइनल के बाद मिली अन्य प्राइज मनी की बात करें तो खिताबी मुकाबले में शानदार पारी खेलने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।