Rohit Sharma Indian Flag barbaos: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत ने इतिहास रच दिया और फाइनल मुकाबले (IND vs SA) में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया। भारत ने काफी रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की, क्योंकि एक समय मैच दक्षिण अफ्रीका के पाले में जाता दिख रहा था। भारतीय टीम की खिताबी जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह, उपकप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस की सरजमीं पर अपने देश के झंडे को गाड़ा और सभी को गर्व महसूस करवाया।
जय शाह का वादा पूरा
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड की घोषणा के काफी पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का वादा किया था कि टीम इंडिया आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में झंडा लहरायेगी और अब यह वादा पूरा हो चुका है, जिसकी काफी तस्वीरें और वीडियो चर्चा में है।
फैंस के रिएक्शन भी आए सामने
(भाई मैंने तो पहले ही बोला था "बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में...।")
(जय शाह का यही मतलब था जब उन्होंने कहा कि 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में झंडा गाड़ेंगे।)
दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से भारत ने छीनी जीत
फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खास नहीं रही और पावरप्ले में ही 3 बड़े झटके लग गए। पिछले दो मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रोहित सिर्फ 9 रन बना पाए। वहीं, ऋषभ पंत का खाता भी नहीं खुला, जबकि सूर्यकुमार यादव भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल में दिख रही पारी को विराट कोहली (76) और अक्षर पटेल (47) ने संभाला और फिर आखिरी में शिवम दुबे (27) ने भी कुछ बड़े लगाए। इस तरह टीम इंडिया 177 का टारगेट देने में सफल रही।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत में 2 विकेट गंवा दिए लेकिन फिर उसके बल्लेबाजों ने अच्छी तरह से पारी को आगे बढ़ाया। एकसमय हेनरिक क्लासेन (52) के मौजूद रहते भारत की हार तय लग रही थी लेकिन फिर उनके आउट होते ही टीम ने वापसी कर ली। अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन जीत के लिए चाहिए थे लेकिन हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 8 रन दिए और मैच भारत की झोली में डाल दिया। इस तरह टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती।