Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Fifty Plus Partnership: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में मुकाबला करने उतरी है। शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को 1 में हार और 1 में जीत का सामना करना पड़ा है। तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है। पहले दो मुकाबलों में गिल के साथ अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जायसवाल के वापस आने के बाद उन्हें इस स्थान पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लिया है।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने किया बड़ा कारनामा
भारतीय टीम के लिए पिछले 16 मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 8 मैच में सलामी साझेदारी की लेकिन एक भी मैच में वह 50 या उससे अधिक रन नहीं बना पाए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन दोनों की सलामी जोड़ी ज्यादा हिट नहीं रही लेकिन उसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के पहले दो मैच में भी गिल और अभिषेक की जोड़ी फ्लॉप रही, तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए दिसंबर महीने में आखिरी बार यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने 50 रन की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी।
16 मुकाबलों और 7 महीने पहले यह कारनामा इन दोनों बल्लेबाजों ने किया था लेकिन आज जिम्बाब्वे के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने एक बार फिर 50 या उससे अधिक की साझेदारी की है। आपको बता दें कि इन 16 मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज 25 रन से आगे नहीं बढ़ सके तो 6 बार 10 का आंकड़ा भी नहीं छुआ जबकि 3 ऐसे मौके भी रहे जब सलामी जोड़ी ने शून्य रन ही पहले विकेट के लिए जोड़े।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले 25 गेंद पर 50 रनों की साझेदारी कर ली थी और इन दोनों बल्लेबाजों ने कुल 67 रन पहले विकेट के लिए जोड़े। यशस्वी जायसवाल 27 गेंद पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।