Create

शेफाली वर्मा ने दूसरी पारी में भी खेली तूफानी पारी, भारत के सामने पारी से हार बचाने की चुनौती

England Women v India Women - LV= Insurance Test Match: Day Three
England Women v India Women - LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश से बाधित रहा। दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया। भारतीय महिलाओं ने फॉलोऑन खेलते हुए 1 विकेट पर 83 रन बनाए हैं। डेब्यू टेस्ट खेल रही शेफाली वर्मा का बल्ला इस बार भी चला और वह 55 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ दीप्ति शर्मा 18 रन बनाकर खेल रही हैं। टीम इंडिया को पारी से हार बचाने के लिए अभी 82 रनों की आवश्यकता है।

तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय महिलाओं ने 5 विकेट पर 187 रन से आगे खेलते हुए हरमनप्रीत कौर का विकेट गंवाया। उन्होंने 4 रन बनाए। इसके बाद एक-एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं। महज दीप्ति शर्मा क्रीज पर टिकी रही और आउट नहीं हुई। उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए। भारतीय टीम की पहली पारी 231 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा हीदर नाइट को भी दो विकेट मिले।

इंग्लैंड ने भारतीय महिलाओं को फॉलोऑन देते हुए एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और इस बार शुरुआत खराब रही। भारतीय ओपनर स्मृति मन्धाना 8 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने मोर्चा संभाला। शेफाली ने तूफानी बल्लेबाजी शुरू करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बनाया। इस बीच बारिश से खेल रोकना पड़ा। उस समय शेफाली 46 रन बनाकर खेल रहीं थी। वापस आने के बाद उन्होंने इस मैच में अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की और 55 रन बनाकर खेल रही थीं, उस समय बारिश ने फिर से खलल डाला। इस बार बचा हुआ खेल रद्द करते हुए दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। दीप्ति शर्मा 18 रन बनाकर नाबाद लौटीं और शेफाली के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की। भारत का स्कोर 1 विकेट पर 83 रन है और मैच का आखिरी दिन बचा हुआ है। देखना होगा कि अंतिम दिन भारत का खेल कैसा रहेगा।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 396/6 D

भारत: 231/10, 83/1 F

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment