भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 47 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने 34 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हुआ। कीवी ओपनर बोवेज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्लीवर भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। रचिन रविन्द्र ने टीम के लिए धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जो कार्टर ने भी टिककर बल्लेबाजी की। वह 72 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम से सोलिया ने भी 28 रन बनाए। इस बीच कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया। कीवी टीम का स्कोर जब 7 विकेट पर 219 था। उस समय कुलदीप यादव ने लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक ली और मेहमान टीम को 219 रनों पर आउट कर दिया। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने झटके। वह 4 विकेट झटकने में सफल रहे।
जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया की धाकड़ शुरुआत रही। पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। गायकवाड़ 30 रन बनाकर आउट हो गए। रजत पाटीदार ने भी तेजी से खेलने का प्रयास किया और 20 रन बनाकर आउट हो गए। पृथ्वी शॉ ने तेजी से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 48 गेंदों में 77 रन बनाए। संजू सैमसन अच्छी शुरुआत को आगे तक लेकर नहीं जा पाए और 37 रन पर आउट हो गए। ऋषि धवन ने नाबाद 22 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। कीवी टीम के लिए वैन बीक ने 3 विकेट झटके।