India vs England: मौजूदा समय में भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत अलावा अन्य देशों के खिलाड़ी ले रहे। हैं इस आयोजन के समापन के बाद, टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमें 5 की मैचों टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस दौरे पर भारत की ए टीम भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबले खेलने वाली है और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें, भारत की ए टीम के 25 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने की संभावना है और इसके लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
इंडिया ए 25 मई को होगी इंग्लैंड रवाना!
हालांकि, अभी तक इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ। लेकिन फिर भी बोर्ड चाहता है कि इस सीरीज में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की व्यवस्था ठीक ढंग से हो। शुरुआती योजना के अनुसार, सबसे पहले भारत की ए टीम के वो खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे, जो आईपीएल 2025 में नॉक आउट मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे और बाकी प्लेयर्स टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद स्क्वाड को ज्वाइन करेंगे।
इस दौरे के लिए बोर्ड की लॉजिस्टिक्स टीम कई खिलाड़ियों से सम्पर्क भी किया है और उनसे उनके पासपोर्ट, जर्सी का नाप आदि एकत्रित कर लिया है। बता दें कि भारत की ए टीम और इंग्लैंड के बीच 4 दिवसीय तीन टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। पहला टेस्ट मैच 30 मई को कैंटरबरी में खेला जाएगा।
इस सीरीज के समापन के बाद भारत की सीनियर टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी जून के पहले हफ्ते के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। पूरी उम्मीद है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी इंट्रा स्क्वाड मैच से पहले दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि कुछ खिलाड़ी खुद सीरीज की शुरुआत से पहले एक अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। हालांकि, ये चीज इस बात पर निर्भर करेगी कि आईपीएल 2025 में उनकी टीम का सफर कब खत्म होता है। इस दौरे के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ियों को पूरी तरह से रेस्ट भी मिले, क्योंकि ये काफी लम्बा टूर है।