India A tour of England: आईपीएल के 18वें सीजन का सफर इस वक्त अपने पूरे रोमांच के साथ आगे की तरफ अग्रसर है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल के एडिशन के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही अहम दौरा करने जा रही है। टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के शुरू होने से ठीक पहले भारत के उबरते सितारे इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे।
आईपीएल 2025 के बाद इंडिया-ए करेगी इंग्लैंड का दौरा
आईपीएल के खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे भारत-ए की टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे। भारत ए की टीम इंग्लैंड लायंस की टीम के साथ दो 4 दिवसीय मैच में टक्कर लेने जा रही है। भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच ये मैच 30 मई से 6 जून तक कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस में स्पिटफायर क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड के समर सीजन में टीम इंडिया के इंग्लैंड का दौरा करने से पहले भारत-ए के खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस की टीम का सामना करेंगे। इस मैच में दोनों ही देशों के कुछ उभरते सितारे खेलने के लिए उतरेंगे, साथ ही मुख्य दौरे के की तैयारी के लिहाज से कुछ प्रमुख टेस्ट प्लेयर भी खेलते नजर आ सकते हैं। स्पिटफायर क्रिकेट ग्राउंड में आखिरी बार इंग्लैंड लायंस की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में खेला गया था। जिसमें हैरी ब्रूक और बेन डकेट जैसे बल्लेबाजों ने इंग्लैंड लायंस की तरफ से खेलते हुए शतक लगाए थे।
स्पिटफायर ग्राउंड में खेला जाएगा इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच
इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाले इस मैच को लेकर केंट क्रिकेट के सीईओ साइमन स्टोरी ने कहा,
“हम इंग्लैंड के साथ भारत की मेंस टेस्ट सीरीज़ की पृष्ठभूमि में स्पिटफायर ग्राउंड पर भारत की टीम की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं। यह हमारे लिए एक शानदार मैच होगा, जिसमें दोनों टीमों के इंटरनेशनल नाम यहीं कैंटरबरी में खेलेंगे। हमारे पास कैंटरबरी में इंटरनेशनल क्रिकेट के शानदार अनुभव बनाने का एक ट्रैक रिकॉर्ड है, जैसा कि पिछले कुछ सालों में हमारे महिला इंटरनेशनल मुकाबलों से प्राप्त फीडबैक से पता चलता है।"
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
“कैंटरबरी लंदन से ट्रेन द्वारा सिर्फ एक घंटे की यात्रा पर है, हम उम्मीद करते हैं कि दोनों टीमों के फैंस ऐतिहासिक स्पिटफायर ग्राउंड, सेंट लॉरेंस में इंग्लैंड बनाम भारत के रिप्रजेंटिव मैच को देखने के इस अनूठे अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे।"