India-A probable Playing 11 against Australia-A: भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो रही है। लेकिन उससे पहले इस वक्त भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया-ए से चुनौती का सामना कर रही है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां 2 मैचों की अनऑफिशयल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से खेला जाएगा।दोनों ही टीमों के बीच खेले गए पहले अनऑफिशल टेस्ट मैच में भारत-ए को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इस इस दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए को मात देकर सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत-ए की संभावित प्लेइंग-11 के बारे मेंओपनर्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरनभारत-ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया-ए से हुए पहले टेस्ट मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। खासकर कप्तान गायकवाड़ से तो इंडिया-ए को काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि वो पहले अनऑफिशयल टेस्ट में बुरी तरह से नाकाम रहे थे।मिडिल ऑर्डर- साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेलमेलबर्न में होने वाले इस दूसरे अनऑफिशयल टेस्ट मैच में भारत-ए के लिए मध्यक्रम की जिम्मेदारी साई सुदर्शन, केएल राहुल और देवदत्त पडीक्कल के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पर होगी। इनमें से साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां तमिलनाडू के युवा बल्लेबाज साई ने तो शतक लगाया था। एक बार फिर से सभी बल्लेबाजों से रनों की आस होगी।इस टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो आन्ध्रप्रदेश के नीतीश कुमार रेड्डी होंगे। वो एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही एक पेस गेंदबाज हैं। वो ऑलराउंडर का विकल्प देते हैं, लेकिन पहले मैच में वो खास छाप नहीं छोड़ सके थे। वहीं तनुष को इस मैच में मौका दिया जा सकता है।बॉलर्स- प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, मुकेश कुमारभारत-ए के गेंदबाजों ने पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। जिसमें खासकर मुकेश कुमार ने जबरदस्त नजारा पेश किया था। मुकेश ने ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी में 6 विकेट झटके थे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बढ़िया गेंदबाजी की थी। उनके साथ ही नवदीप सैनी भी इस टीम का हिस्सा होंगे।इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवनऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साईं सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।