IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम की घोषणा, जानें किसे मिला मौका

India Cricket WCup
कुलदीप यादव के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का शानदार मौका होगा

भारत ए (India A Cricket Team) को दक्षिण अफ्रीका ए (South Africa A Cricket Team) के खिलाफ अपना दूसरा टूर मैच 26 से 29 दिसंबर तक खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को टीम की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए बीसीसीआई ने 14 सदस्‍यीय भारत ए स्क्वाड की घोषणा की, जिसका कप्‍तान केएस भरत (KS Bharat) को बनाया गया है।

अभिमन्‍यु ईस्‍वरन पहले भारत ए की कप्‍तानी कर रहे थे, लेकिन फिटनेस समस्‍याओं के कारण वो इस बार लीडर की भूमिका नहीं निभा रहे हैं। ईस्‍वरन का नाम स्‍क्‍वाड में जरूर शामिल है, लेकिन बोर्ड स्‍पष्‍ट कर चुका है कि उनका चयन फिटनेस आधार पर किया जाएगा।

भारत ए की टीम जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा चार दिवसीय मैच खेलेगी तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका दिया जाएगा।

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच पहला चार दिवसीय मैच 11 से 14 दिसंबर तक खेला जाएगा। पहले और दूसरे चार दिवसीय मैच में साई सुदर्शन, केएस भरत, अभिमन्‍यु ईस्‍वरन*, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, हर्षित राणा, मानव सुथार, विधवत कविराप्पा और नवदीप सैनी को बरकरार रखा गया है।

भारत ए टीम में जगह पाने वाले खिलाड़‍ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का यह शानदार मंच साबित होगा। कुलदीप यादव सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं और इन खिलाड़‍ियों से बोर्ड व फैंस को शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी।

याद दिला दें कि बीसीसीआई ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली विभिन्‍न टीमों की घोषणा की। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। इसके अलावा भारत ए की टीम दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। वहीं, भारतीय टीम एक इंटर स्क्‍वाड मैच खेलेगी। इन सभी मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है।

चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईस्‍वरन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएस भरत (कप्‍तान), ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मानव सुथार, आकाश दीप, विधवत कविराप्पा और नवदीप सैनी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now