इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित, धाकड़ बल्लेबाज को मिली कप्तानी; इशान किशन समेत इन प्लेयर्स को मिली जगह

India Training - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
शुभमन गिल और इशान किशन

India A Squad for England Tour: IPL 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। इससे पहले इंडिया ए की टाइम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी। जहां इंडिया टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी और एक इंट्रा स्क्वाड मुकाबले का भी आयोजन होगा। इस दौरे के लिए आज बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम की घोषणा की। धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन टीम की अगुवाई करते दिखेंगे।

Ad

इशान किशन और करुण नायर को भी मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले प्रमुख बल्लेबाज करुण नायर को भी मौका मिला है। जहां आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। उनके अलावा इशान किशन भी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। काफी लम्बे अंतराल के बाद उनकी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करके भारत की सीनियर टीम में जगह पाने का अच्छा मौका होगा।

इनके अलावा इस 18 सदस्यीय स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, तनुष कोटियान और हर्षित राणा जैसे कुछ चुनिंदा प्लेयर्स भी शामिल किए गए हैं। शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मुकाबले से पहले इस दल को ज्वाइन करेंगे।

इस दौरे पर इंडिया ए टीम के कोच की भूमिका में पूर्व क्रिकेटर हृषिकेश कानिटकर निभाते हुए नजर आएंगे, जो 1998 में बांग्लादेश में हुए मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में चौका लगाकर यादगार जीत दिलाने के लिए जाने जाते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का दल

अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज अहमद, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

इंडिया ए का पूरा कार्यक्रम

पहला मैच - 30 मई से 2 जून, कैंटरबरी

दूसरा मैच - 6 जून से 9 जून, नॉर्थैम्पटन

इंट्रा स्क्वाड मैच - 13 जून से 16 जून, बेकेनहम

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications