बीसीसीआई ने 25 मई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दो अनाधिकारिक टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अलग-अलग 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह दोनों सीरीज श्रीलंका के दो स्थानों (बेलगाम और हुबली) में खेली जाएगी। इस सीरीज में घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
इस दौरे के लिए शुभमन गिल और श्रेयस गोपाल को वनडे टीम में शामिल किया गया है जबकि राहुल चाहर को टेस्ट टीम में जगह मिली है। इन खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा गुजरात के प्रियंक पंचाल को 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में कप्तान बनाया गया है जबकि झारखंड के इशान किशन को 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए कप्तान के रूप में चुना गया है। दोनों ही टीम में युवा भारतीय खिलाड़ियों की भरमार है जिनका इस साल घरेलू सीजन अच्छा बीता है।
पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह को वनडे और टेस्ट दोनों सीरीजों के लिए भारतीय टीम में मौका मिला है जबकि महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा विदर्भ के स्पिनर आदित्य सरवटे, उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह, महाराष्ट्र के ऑलराउंडर शिवम दुबे, केरल के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर और तुषार देशपांडे को पहली बार भारतीय ए टीम में शामिल किया गया है।
पांच वनडे मैचों के लिए भारत ए की 14 सदस्यीय टीम:
इशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा, रिकी भुई, शुभमन गिल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे, वॉशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे, संदीप वॉरियर, इशान पोरेल, प्रशांत चोपड़ा।
दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत ए की 14 सदस्यीय टीम:
प्रियंक पंचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, राहुल चाहर, जयंत यादव, आदित्य सरवटे, संदीप वॉरियर, इशान पोरेल, अंकित राजपूत।
सीरीज का पूरा कार्यक्रम
25 मई - 28 मई, पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच - बेलगाम
31 मई - 03 जून, दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच - हुबली
6 जून- पहला वनडे मैच, हुबली
8 जून- दूसरा वनडे मैच, हुबली
10 जून- तीसरा वनडे मैच, हुबली
12 जून- चौथा वनडे मैच, बेलगाम
14 जून- पांचवां वनडे मैच, बेलगाम
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।