भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 11 जुलाई से शुरू होने वाले 3 मैचों की चार दिवसीय सीरीज के लिये भारतीय ए टीम में जगह दी गई है। जबकि केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के रुप में टीम में शामिल किया गया है। भारतीय ए टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पांच एकदिवसीय और तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया गया है।
इसके अलावा टीम में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की जगह शुरुआती दो चारदिवसीय मैचों में प्रियंक पंचाल और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका मिला है जबकि तीसरे मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी देखने को मिलेगी। ऑलराउंडर हनुमा विहारी को भी पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
34 वर्षीय ऋद्धिमान साहा पहले टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य हुआ करते थे लेकिन कंधे की चोट के कारण वह लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे जिसके बाद ऋषभ पंत ने उनकी जगह ले ली और इस बीच उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। उन्होंने पिछले साल अगस्त में कंधे का आपरेशन करवाया था।
वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है जिसको लेकर बीसीसीआई अब से ही तैयारियों में जुट गई है। टेस्ट क्रिकेट के लिए ऋषभ पंत का अनुभव कम है जबकि ऋद्धिमान साहा अधिक अनुभवी बल्लेबाज हैं। अगर वेस्टइंडीज दौरे पर साहा अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले दो चार दिवसीय मैचों के लिए एक भारतीय ए टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियंक पंचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, शिवम दुबे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, शाहबज नदीम, मयंक मार्कंडेय, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान।
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरे चार दिवसीय मैच के लिये भारतीय ए टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, मयंक मारकंडे, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान।
5 वनडे के लिए भारत ए टीम इस प्रकार हैं:
मनीष पांडे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद और आवेश खान।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।