न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए भारतीय ए टीम घोषित

न्यूजीलैंड 'A' के खिलाफ चारदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत 'A' की टीम का ऐलान कर दिया गया है।2 चारदिवसीय मैच और 5 एकदिवसीय मुकाबले खेलने के लिए कीवी टीम भारत दौरा कर रही है जिसकी टीम घोषित पहले ही की जा चुकी है। करुण नायर को इसकी कप्तानी मिली है।

मौजूदा दिलीप ट्रॉफी में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले प्रियांक पांचाल और आर समर्थ को भी टीम में जगह दी गई है। सुदीप चटर्जी को भी मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर भी इस टीम का हिस्सा हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पन्त को शामिल किया गया है।

भारत 'A' और न्यूजीलैंड 'A' के बीच होने वाली सीरीज 23 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। चारदिवसीय मैचों का स्थल विजयवाड़ा का स्टेडियम होगा। इसके अलावा वन-डे सीरीज के लिए स्थान विशाखापट्टनम तय किया गया है। सीरीज के लिए घोषित मेहमान टीम के लिए निकोलस हेनरी को कप्तान के रूप में देखा जा सकेगा। इसके अलावा कॉलिन मुनरो और जीत रावल जैसे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भी भारत में खेलने के लिए आएंगे।

गौरतलब है कि कीवी टीम के चयनकर्ताओं ने कुछ समय पहले ही यह कहा था कि भारत जैसे देश का दौरा करने से उनके खिलाड़ियों को उपमहाद्वीप की परिस्थितियों को जानने में मदद मिलेगी। इसके अलावा एक ख़ास चीज यह भी है कि न्यूजीलैंड की 'A' टीम के अलावा सीनियर टीम भी अक्टूबर में भारत दौरे पर वन-डे और टी20 सीरीज खेलने के लिए आ रही है, जिसके मैच स्थल और दिन की घोषणा भी कर दी गई है। हाल ही में भारत 'A' की टीम ने दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया था।

भारत 'A' की टीम

प्रियांक पांचाल, आर समर्थ, सुदीप चटर्जी, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, करुण नायर (कप्तान), हनुमान विहारी, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), शाबाज नदीम, के गौतम, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और अंकित राजपूत।

Edited by Staff Editor