बांग्लादेश टूर के लिए चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव इंडिया ए टीम में शामिल, यशस्वी जायसवाल को भी मिली जगह

India Nets Session
चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान

बांग्लादेश दौरे के लिए दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। इस टूर के लिए अभिमन्यु ईस्वरन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ए टीमों के बीच सीरीज का आयोजन होगा।

बांग्लादेश दौरे के लिए विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए गए केएस भरत भी दूसरे चार दिवसीय मैच का हिस्सा होंगे। पहला चार दिवसीय मैच कोक्स बाजार में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेला जाएगा।

इंडिया ए टीम में रोहन कुन्नुमल को भी जगह मिली है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि पहली बार उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। इस साल फर्स्ट क्लास की 9 पारियों में वो चार शतक लगा चुके हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं।

युवा खिलाड़ी यश धुल और यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी गई है। यश धुल और यशस्वी जायसवाल दोनों ही युवा खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था। यशस्वी ने केवल 13 पारियों में ही 1000 फर्स्ट क्लास रन बना दिए थे।

वहीं बड़ौदा के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अतीत शेठ को भी इस टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इस साल रणजी ट्रॉफी में 13 विकेट चटकाए थे। अतीत की अगर बात करें तो कई साल से वो रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से ही वो अपने आपको स्थापित कर पाए हैं।

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए की टीम इस प्रकार है

अभिमन्यु ईस्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत शेठ। वहीं चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत केवल दूसरे मैच का हिस्सा होंगे।

Quick Links