India A vs Afghanistan A Emerging Asia Cup Live Telecast Details : भारत और अफगानिस्तान के बीच मेंस टी20 एमर्जिंग एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा। भारत ने ग्रुप बी और अफगानिस्तान ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बनाई है और अब दोनों टीमों के बीच शानदार सेमीफाइनल मुकाबला होगा।
इंडिया ए की टीम ने अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपने तीनों ही मुकाबले जीते। भारत ने ओमान, यूएई और पाकिस्तान को हराया। इसी वजह से भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई कमाल की पारियां खेलीं। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने अपने ग्रुप में तीन में से दो मैच जीते थे और एक मुकाबला हारे थे। प्वॉइंट्स टेबल में टीम दूसरे पायदान पर रही थी और इसी वजह से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसी वजह से एक जबरदस्त मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है।
IND vs AFG के बीच एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
इस सेमीफाइनल मैच से पहले जान लेते हैं कि आप दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
इंडिया ए vs अफगानिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप का सेमीफाइनल मैच कब होगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार 25 अक्टूबर को अल अमीरात में खेला जाएगा।
इंडिया ए vs अफगानिस्तान ए के बीच सेमीफाइनल मैच कितने बजे से शुरू होगा होगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच एमर्जिंग एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार 25 अक्टूबर को भारत के समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
इंडिया ए vs अफगानिस्तान ए के बीच सेमीफाइनल मैच टीवी पर कैसे देखें?
अगर आप दोनों टीमों के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं तो फिर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
इंडिया ए vs अफगानिस्तान ए के बीच सेमीफाइनल मैच मोबाइल पर कैसे देखें?
भारत और अफगानिस्तान की ए टीमों के बीच एमर्जिंग टी20 एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला आप मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं।