इंग्लैंड ने भारत को दिया 450 से ज्यादा का लक्ष्य, सरफ़राज़ खान ने खेली शानदार पारी 

सरफ़राज़ खान अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे
सरफ़राज़ खान अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे

अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट (India A vs England A) में इंग्लैंड लायंस जीत की तरफ बढ़ रही है और अंतिम दिन भारत ए के बल्लेबाजों पर मैच बचाने की चुनौती होगी। तीसरे दिन भारत की पहली पारी 227 पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी के स्कोर के आधार पर 326 रनों की बढ़त मिली। इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी 163/6 के स्कोर पर घोषित कर दी और जीत के लिए 490 का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में स्टंप्स के समय तक भारत ने 159/4 का स्कोर बना लिया था। अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 331 रन चाहिए, वहीं इंग्लैंड को 6 विकेट लेने की जरूरत है।

दूसरे दिन के स्कोर 215/8 से भारत की पारी को आगे बढ़ाते हुए रजत पाटीदार ने 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया लेकिन इसके बाद 151 रन बनाकर 227 के स्कोर पर आउट हो गए। इसी स्कोर पर वी कविराप्पा भी चलते बने और भारत की पारी 42 ओवर में समाप्त हो गई। इन दोनों को कैलम पार्किंसन ने अपना शिकार बनाया।

अपनी दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खास नहीं रही और 20 के स्कोर पर ओपनर एलेक्स लीस 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शतक जमाने वाले कप्तान जोश बोहानन खाता भी नहीं खोल पाए। हालाँकि, कीटन जेनिंग्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाये और इंग्लैंड के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

डैन मौसले और ओली रॉबिन्सन कुछ खास नहीं कर पाए और क्रमशः 4 और 2 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रायडन कार्स ने 10 गेंदों में 24 रन बनाये और 30वें ओवर में 163 के स्कोर पर उनके आउट होते ही इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित कर दी। जेम्स रेव 56 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से प्रदोष रंजन पॉल को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन बिना कोई रन बनाये पहले ही ओवर में आउट हो गए। पहली पारी में शतक बनाने वाले रजत पाटीदार अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन आये। यहाँ से साई सुदर्शन के साथ मिलकर सरफ़राज़ खान ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 90 के पार ले गए।

सरफ़राज़ ने अर्धशतक जड़ा लेकिन 55 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सुदर्शन ने भी अर्धशतक बनाया और उन्हें प्रदोष रंजन पॉल का साथ मिला। इन दोनों ने स्कोर को 150 के पार पहुँचाया लेकिन दिन का खेल समाप्त होने से पहले प्रदोष आउट हो गए। उन्होंने 37 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। वहीं, सुदर्शन 53 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू पॉट्स और कैलम पार्किंसन ने दो-दो विकेट हासिल किये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now