अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड ए की टीमों के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट (IND-A vs ENG-A) का चौथे दिन जल्द ही नतीजा आ सकता है। तीसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड लायंस टीम ने अपनी दूसरी पारी में 85 ओवर में 304/8 का स्कोर बना लिया था लेकिन अभी भारत ए के स्कोर से 37 रन पीछे थी और उसके सिर्फ दो विकेट शेष थे।
आज अपनी दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को छठे ओवर में ही 11 के स्कोर पर पहला झटका लग गया और ओपनर एलेक्स लीस फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। दूसरे ओपनर कीटन जेनिंग्स और ओलिवर प्राइस ने स्कोर को 60 के पार पहुँचाया लेकिन प्राइस 16 रन बनाकर 62 के स्कोर पर चलते बने। जेनिंग्स भी ज्यादा देर नहीं टिके और उनकी पारी का अंत 37 के निजी स्कोर पर हुआ।
कप्तान जोश बोहानन और जेम्स रेव ने अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। रेव ने 22 रन बनाये और 39वें ओवर में 119 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। बोहानन ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक के नजदीक जाकर 48 के निजी स्कोर पर चलते बने। डैन मौसले भी 16 रन बनाकर 156 के स्कोर पर आउट हो गए।
यहाँ से पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा ओली रॉबिंसन ने उठाया, जिनके साथ ब्रायडन कार्स भी डटे रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 250 के पार ले गए। इस साझेदारी को सौरभ कुमार ने 76वें ओवर में 258 के स्कोर पर तोड़ा और कार्स 38 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, मैथ्यू पॉट्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
रॉबिंसन ने अर्धशतक जमाया और टॉम लावेस के साथ मिलकर स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। स्टंप्स के समय तक रॉबिंसन 84 और लावेस 18 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की तरफ से सौरभ कुमार ने पांच और आकाश दीप ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह को एक विकेट हासिल हुआ।