केरल में खेले जा रहे पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड लॉयंस के पहली पारी के 340 रनों के जवाब में इंडिया ए ने एक विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय के एल राहुल 88 और प्रियांक पांचाल 89 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले कल के स्कोर 303/5 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस की पूरी पारी 340 रनों पर सिमट गई। महज 37 रन और जोड़कर इंग्लिश टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। टीम को छठा झटका 310 के स्कोर पर लगा। कल के नाबाद बल्लेबाज स्टीवन मुलाने 42 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद 321 के स्कोर पर लेविन ग्रेगरी भी 3 रन बनाकर चलते बने। स्कोर बोर्ड में एक रन और ही जुड़ा था कि डैनी ब्रिग्स सिर्फ 1 रन बनाकर 8वें विकेट के रूप में आउट हुए। हालांकि विल जैक्स एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। आखिर में 63 रनों की एक अच्छी पारी खेलकर वो 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। इंडिया ए की तरफ से नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 79 रन देकर 5 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर को 2 विकेट मिला।
340 रनों के जवाब में उतरी इंडिया ए की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 48 के स्कोर पर अभिमन्यु ईस्वरन के रूप में लगा जो 31 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद के एल राहुल और प्रियांक पांचाल ने दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। खेल के तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट अभी तक जैक चैपल को मिला है।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड लॉयंस: 340
इंडिया ए: 219/1*
Get Cricket News In Hindi Here