इंग्लैंड ए के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ए ने 138 रन की बड़ी जीत दर्ज कर 5 वन-डे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारतीय तीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड लायंस की टीम अड़तीसवें ओवर ए 165 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए 92 रन बनाने वाले हनुमा विहारी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और अनमोलप्रीत सिंह (7) का विकेट चटकाया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दूसरे विकेट के लिए 181 रन की बड़ी साझेदारी की। हनुमा विहारी ने 83 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 92 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे 91 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में 65 रन बनाकर टीम का कुल स्कोर 300 के पार पहुँचाया। इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए लुईस ग्रेगरी और जैक चैपल को 2-2 विकेट प्राप्त हुए।
लक्ष्य का पीछा करते उतरी मेहमान टीम का पहला विकेट बेन डकेट (12) के रूप में गिरा। इसके बाद शुरू हुआ विकेट पतन नहीं रुका। सिर्फ एलेक्स डेविएस ही सबसे अधिक 48 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर पाए, इनमें से 2 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इंग्लैंड की पूरी टीम 165 रन बनाकर सिमट गई और भारत को 138 रन से जीत मिली। भारत के लिए मयंक मारकंडे ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 32 रन देकर तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। हनुमा विहारी मैन ऑफ़ द मैच रहे।
संक्षिप्त स्कोर
भारत ए: 303/6
इंग्लैंड लायंस: 165/10
Get Cricket News In Hindi Here.