बैंगलोर में भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच (IND-A vs NZ-A) खेले जा रहे पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के 400 रनों के जवाब में 453/4 का स्कोर बना लिया था। भारत की तरफ से रजत पाटीदार और अभिन्यु ईस्वरन ने शानदार शतकीय पारियां खेली, वहीं मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने छक्कों की बारिश करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की।
दूसरे दिन के स्कोर 156/1 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने लंच तक 273/3 का स्कोर बना लिया था। ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हुए, वहीं अभिमन्यु ईस्वरन 132 रनों की शतकीय पारी खेलकर पहले सत्र में आउट हुए। लंच के बाद 325 के स्कोर पर सरफ़राज़ खान 36 रन बनाकर आउट हुए।
चाय से पहले रजत पाटीदार ने भी अपना शतक पूरा किया और तिलक वर्मा के साथ टीम के स्कोर को 391/4 पर पहुंचा दिया। चाय के बाद तीसरे सत्र में दोनों बल्लेबाजों ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और भारतीय टीम ने पहली पारी में 92 रनों की बढ़त हासिल कर ली। स्टंप्स के समय रजत पाटीदार 170 और तिलक वर्मा 82 (5 छक्के) रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 167 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ए की टीम तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आई है। दूसरा टेस्ट 8 सितम्बर से हुबली और तीसरा टेस्ट 15 सितम्बर से फिर से बैंगलोर में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 22 से 27 सितम्बर तक चेन्नई में किया जाएगा।