भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल...जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं ये मैच ?

इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल (Photo - Twitter)
इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल (Photo - Twitter)

एमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज इंडिया ए और पाकिस्तान ए (India vs Pakistan) के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने लीग स्टेज में एक भी मुकाबला नहीं हारा था और हर एक मैच में जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। यहां तक कि पाकिस्तान को भी पिछले मैच में टीम इंडिया ने करारी शिकस्त दी थी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच थोड़ा फंसा था लेकिन उसके बाद खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी की थी।

पाकिस्तान की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा है लेकिन भारत के खिलाफ मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फाइनल मुकाबले में वो उस हार का बदला लेकर ट्रॉफी भी अपने नाम करना चाहेंगे। इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला काफी बेहतरीन हो सकता है। अब हम आपको बताते हैं कि इस धमाकेदार मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।

इंडिया ए vs पाकिस्तान ए मैच लाइव टेलिकास्ट डिटेल, टाइमिंग और वेन्यू की जानकारी

इंडिया ए vs पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला टीवी पर कहां देखें ?

भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच ये बेहतरीन मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर इसका प्रसारण किया जाएगा। हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

इंडिया ए vs पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला ऑनलाइन कहां देखें ?

अगर आपके पास टीवी नहीं है तब भी आप इस मैच को देख सकते हैं। ऑनलाइन आप इस मुकाबले को फैनकोड एप्प और उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको उनका पास लेना होगा।

इंडिया ए vs पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच ये शानदार फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कहां पर खेला जाएगा ?

दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now