मैसूर में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए की पहली पारी 417 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका ए ने 159/5 का स्कोर बना लिया था और वह अभी भी पहली पारी में मेजबानों से 258 रन पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम के एडेन मार्कराम 83 और वियान मुल्डर 9 रन बनाकर नाबाद थे।
पहले दिन के स्कोर 233/3 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम को पहला झटका करुण नायर (78) के रूप में लगा और वह अपने शतक से चूक गए। इसके बाद शिवम दुबे (68) और ऋद्धिमान साहा (60) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंत में जलज सक्सेना ने 48 रनों की नामजद पारी खेली और टीम को 400 के पार ले गए। उमेश यादव ने भी 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से वियान मुल्डर और डेन पीट ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए को पीटर मलान (6) के रूप में पहला झटका चौथे ओवर में ही लग गया। इसके बाद एडेन मार्कराम और थ्यूनिस डी ब्रुइन (41) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े, लेकिन 102 के स्कोर पर डी ब्रुइन के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और स्टंप्स तक मेहमानों के 5 विकेट गिर चुके थे। भारत की तरफ से अभी तक कुलदीप यादव और शाहबाज़ नदीम ने दो-दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है।
गौरतलब है कि पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका ए को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
संक्षिप्त स्कोर:
इंडिया ए: 417
दक्षिण अफ्रीका ए: 159/5
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं