मैसूर में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ए की पहली पारी 400 रनों पर समाप्त हुई और भारत को पहली पारी में सिर्फ 17 रनों की बढ़त हासिल हुई। तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ए ने दूसरी पारी में 14/0 का स्कोर बना लिया था और फ़िलहाल उनकी बढ़त 31 रनों की है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से दूसरे दिन एडेन मार्कराम और वियान मुल्डर ने बेहतरीन शतक लगाए।
दूसरे दिन के स्कोर 159/5 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए की पहली पारी 400 रनों पर समाप्त हुई। कल के नाबाद बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने 161 और वियान मुल्डर ने नाबाद 131 रनों की बेहतरीन शतकीय पारियां खेली और भारतीय टीम के बड़ी बढ़त लेने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 155 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई।
वर्नन फिलैंडर ने 21 और डेन पीट ने 11 रनों की उपयोगी पारियां खेली एवं मुल्डर के साथ मिलकर टीम को 400 तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। भारत ए की तरफ से कुलदीप यादव ने चार, शाहबाज़ नदीम ने तीन. मोहम्मद सिराज ने दो और शिवम दुबे ने एक विकेट लिया।
चौथे दिन यह मैच ड्रॉ होने की ज्यादा उम्मीदें हैं और इस तरह भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर सकती है। हालाँकि मेहमान टीम को मैच के आखिरी दिन चमत्कार की उम्मीद होगी और वह भारतीय टीम को दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट कर सीरीज ड्रॉ करवाने की कोशिश कर सकते हैं।
संक्षिप्त स्कोर:
इंडिया ए: 417 एवं 14/0 (प्रियांक पांचाल 9*, अभिमन्यु ईश्वरन 5*)
दक्षिण अफ्रीका ए: 400 (एडेन मार्कराम 161, वियान मुल्डर 131*, कुलदीप यादव 4/121)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं