तिरुवनंतपुरम में खेले गये पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 69 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। शिवम दूबे और अक्षर पटेल के तूफानी पारी के दम पर पहले खेलते हुए इंडिया ए ने 47 ओवरों में 328 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम 258 रन पर ही सिमट गई। अक्षर पटेल (60 रन एवं 2 विकेट) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 47 ओवरों का कर दिया गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने पहले विकेट लिए 54 रन जोड़े। पारी के नौवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन बनाकर ब्यूरन हेंड्रिक्स का शिकार बनें। उनके साथी खिलाड़ी शुभमन गिल 46 रन बनाकर 72 के स्कोर पर आउट हो गये। मध्यक्रम में अनमोलप्रीत सिंह (29), कप्तान मनीष पांडे (39) और ईशान किशन (37) ने उपयोगी योगदान दिया।
निचले क्रम में अक्षर पटेल और शिवम दूबे ने तेजी से रन बटोरे और सातवें विकेट के लिए 121 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को 300 के पार पहुंचाया। अक्षर पटेल ने 36 गेंदों में 60 जबकि शिवम दूबे ने 60 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से ब्योर्न फॉर्टुइन और ब्यूरन हेंड्रिक्स ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में मेहमान टीम के विकेट शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर गिरते रहे और 81 के स्कोर तक जानेमन मलान (18), मैथ्यू ब्रिट्ज़के (6) और कप्तान टेम्बा बावुमा (8) सस्ते में सिमट गये। हालांकि, रीजा हेंड्रिक्स ने एक छोर संभाले रखा और खया जोंडो (30) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 66 और हेनरिक क्लासेन के साथ पांचवे विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
रीजा हेंड्रिक्स ने अपना शतक पूरा किया और 110 रन बनाकर 208 के स्कोर पर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने अंत में कुछ संघर्ष किया और तेजी से रन बनाने के प्रयास में 58 रन बनाकर 240 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। चहल की घातक गेंदबाजी के कारण मेहमान टीम 258 रन ही बना सकी। भारतीय टीम से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंडिया ए: 327/6 (शिवम दूबे 79*, अक्षर पटेल 60)
दक्षिण अफ्रीका ए: 258 (रीजा हेंड्रिक्स 110, युजवेंद्र चहल 47/5)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।