तिरुवनंतपुरम में खेले गये दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के खलल के कारण मैच 21 ओवरों का खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले खेलते हुए भारत ए 163 रनों का लक्ष्य दिया, जिसको भारत ने 1 ओवर शेष रहते हुए हासिल किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ए ने अपने शुरुआती दो विकेट 15 के स्कोर तक गंवा दिये। सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान(6) और रीजा हेंड्रिक्स (1) रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गये। संकट की स्थिति में कप्तान टेम्बा बावुमा और खया जोडों ने मोर्चा संभाला और संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर पचास के पार पहुँचाया।
पारी का 11वें ओवर में मेहमान टीम को तीसरा झटका लगा जब अक्षर पटेल ने जोंडो (23 रन, 20 गेंद) को 63 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। कुछ देर बाद कप्तान बावुमा (40 रन, 33 गेंद) भी पवेलियन लौट गये। उन्हें चहल ने 75 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट किया। अंतिम ओवरों में जॉर्ज लिंडे के तूफानी अर्धशतक ( 52 रन, 25 ) और हेनरिक क्लासेन के उपयोगी 31 रनों की बदौलत टीम ने 21 ओवरो में 162/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (1) के सस्ते में आउट होने के बाद शुभमन गिल(21) और अनमोलप्रीत सिंह (30) ने टीम का स्कोर पचास के पार पहुँचाया। रन गति को बढ़ाने के प्रयास में भारतीय टीम ने 57 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिये।
कप्तान मनीष पांडे और इशान किशन ने अच्छी साझेदारी की। कप्तान मनीष पांडे महज 13 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच का रुख अपनी ओर कर दिया। इशान किशन ने 24 गेंदो में 55 रनों की पारी खेली और 131 के स्कोर पर आउट हो गये। यहां से आवश्यक रन रेट लगभग 6 रन का था। अंतिम ओवरों में भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया लेकिन क्रुणाल पांड्या ने (23 रन, 15 गेंद) सूझबूझ से मैच खत्म किया। अंत में भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका ए: 162/5(जॉर्ज लिंडे 52*)
इंडिया ए: 163/8 ( इशान किशन 55, जूनियर डाला 25/2)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।