AUS A vs IND A Women, Only unofficial Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीमों के बीच गोल्ड कोस्ट में एकमात्र अनाधिकृत टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की हालत पतली दिखाई दे रही है। टीम इंडिया टार्गेट का पीछा करते हुए काफी मुश्किल स्थिति में है और ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। अब अगर भारत को हार से बचना है तो फिर काफी जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया ने 289 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए 149 रन तक 6 विकेट गंवा दिए हैं और ऐसे में हार तय लग रही है। अब सारा दारोमदार राघवी बिष्ट और उमा छेत्री पर है।
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने 212 रन बनाए थे। निचले क्रम की बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेल ऑस्ट्रेलिया ए को 200 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से मिन्नू मनी और प्रिया मिश्रा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। मिन्नू मनी ने अपने 21 ओवर के स्पेल में 58 रन देकर 5 विकेट लिए। जबकि प्रिया मिश्रा ने भी 58 ही रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहली पारी में उतना अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 184 रन बनाकर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केट पीटरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
मिन्नू मनी ने दूसरी पारी में भी लिए 6 विकेट
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर बैटिंग की और 260 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से मैडी डार्क ने 105 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसी वजह से टीम ने अच्छा स्कोर बनाया। भारत की तरफ से मिन्नू मनी ने एक बार फिर 6 विकेट लिए। टार्गेट का पीछा करने उतरी भारत के लिए टॉप ऑर्डर ने तो अच्छा खेल दिखाया। प्रिया पूनिया ने 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दूसरी सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत ने 21 रन बनाए। जबकि सुभा सतीष ने 98 गेंद पर 45 रन बनाए। हालांकि इसके बाद टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। 106/3 से स्कोर 131/6 हो गया और भारतीय टीम दबाव में आ गई। अब देखने वाली बात होगी कि टीम खुद को हार से बचा पाती है या नहीं।