तेज गेंदबाज: जहीर खान और जवागल श्रीनाथ
Ad

जहीर खान भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज में से एक रहे हैं। 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले जहीर खान ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। जहीर ने अपने वनडे करियर में 200 मैच खेले, जिसमें 29.44 की औसत से 282 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।
जवागल श्रीनाथ भी भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इस समय मैच रेफरी की भूमिका निभाने वाले श्रीनाथ के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। श्रीनाथ ने वनडे में 229 मैच खेलते हुए 28.98 की औसत से 315 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट रहा।
Edited by Mayank Mehta