भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2007 में फाइनल में शिकस्त देते हुए पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। 2007 से लेकर मौजूदा समय तक भारत में टी20 क्रिकेट को काफी महत्व दिया जाने लगा है और साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा जहां टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाजों में शामिल हैं, तो इसके अलावा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऐसे कई रिकॉर्ड है जो भारतीय खिलाड़यों के नाम ही दर्ज हैं।
भारतीय टीम इस समय 2020 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगी हुई और आज हम नजर डालेंगे भारत की ऑलटाइम टी20 अंतर्राष्ट्रीय इलेवन पर:
आइए जानते हैं इसमें कौन से खिलाड़ियों को जगह मिली है:
सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर
मौजूदा दौर में वनडे और टी20 में रोहित शर्मा से ज्यादा प्रभावशाली खिलाड़ी और कोई नहीं है। रोहित शर्मा ने जहां अबतक 111 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138.96 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 2864 रन बनाए हैं। इसके अलावा रोहित ने 4 शतक भी लगाए हैं और उनसे ज्यादा शतक टी20 अंतर्राष्ट्रीय उनके नाम ही हैं।
भारत को 2007 टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाले वाले गौतम गंभीर की गिनती इस फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है। गंभीर ने 37 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 119.02 की स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए और इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 75 रन रहा। गंभीर ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेली थी, जिसके कारण भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर बना पाई थी।
मध्यक्रम
विराट कोहली, युवराज सिंह और सुरेश रैना
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर में तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर की औसत से रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने अभी तक 89 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 52.65 की बेहतरीन औसत और 139.04 की औसत से 3159 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 94 है।
क्रिकेट के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खतरनाक और प्रभावशाली खिलाड़ियों की बात होगी, तो उसमें युवराज सिंह का नाम जरूर आएगा। एक ओवर में 6 छक्के लगाने से लेकर 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने तक युवी ने इस फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। युवी ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 58 मुकाबलों में 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।
युवराज सिंह की तरह सुरेश रैना का भी प्रदर्शन टी20 में काफी अच्छा रहा और उन्होंने इस फॉर्मेट में काफी निरंतरता भी दिखाई। रैना ने खेले 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 134.87 की स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए हैं और भारत की तरफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी थे।
विकेटकीपर और ऑलराउंडर
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) और इरफान पठान
भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जिताने वाले एकमात्र कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भारत की क्या विश्व की ऑलटाइम इलेवन में भी आ सकता है। धोनी ने 98 मुकाबलों में 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए। इसके अलावा विकेट के पीछे उनकी कीपिंग और जिस तरह वो गेंदबाजों को मदद करते हैं, वो उनको और भी ज्यादा खास बनाता है।
इरफान पठान का करियर जरूर चोट के कारण ज्यादा लंबा नहीं हो पाया, लेकिन 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में उनका योगदान भी काफी अहम रहा। इरफान ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 24 मुकाबलों में 22.07 की औसत से 28 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16/3 रहा, जोकि उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। बल्ले के साथ इरफान ने 119.44 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं।
स्पिनर्स
रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल
भारत की ऑलटाइम टी20 अंतर्राष्ट्रीय इलेवन में स्पिनर्स के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के आंकड़े बेहतर साबित हो रहे हैं। अश्विन भले ही अभी टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने 46 मुकाबलों में 52 विकेट लिए हैं और वो भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 4 विकेट रहा है।
दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल ने 48 मुकाबलों में 62 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट हैं और उनका औसत भी 25.4 है, जोकि काफी शानदार है। चहल ने अभी तक भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार
जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के जहां सबसे अच्छे और खतरनाक तेज गेंदबाज में से एक हैं, तो क्रिकेट के छोटे प्रारूप में उन्हें भुवनेश्वर कुमार का भी अच्छा साथ मिला। दोनों की जोड़ी पिछले कुछ सालों से लगातार भारत के लिए अच्छा कर रही है। भुवी ने जहां टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 48 मुकाबलों में 6.98 की इकॉनमी से 45 विकेट लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा है।
दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने 49 मुकाबलों में 6.66 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए हैं और वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट रहा है।