ICC Women's T20 World Cup 2024 Host: बांग्लादेश के हालात इन दिनों बेहद खराब हो गए हैं। बीते दिन पड़ोसी देश में पीएम शेख हसीना के भाग जाने के बाद सेना का राज हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इस बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी भी बांग्लादेश को मिली है। लेकिन देश के बिगड़ते हालात को देखते हुए अब बांग्लादेश से महिला टी20 विश्व कप 2024 का मेजबानी छिन सकती है। टूर्नामेंट शुरू होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। अब आईसीसी इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है।
भारत कर सकता है महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी
बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के चलते अब महिला टी20 विश्व कप 2024 को वहां से शिफ्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अब इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिल सकती है। आईसीसी अब इस बड़े इवेंट के लिए यूएई, भारत और श्रीलंका को चुन सकता है।
आईसीसी ने जारी किया बयान
बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर आईसीसी लगातार वहां नजर बनाए हुए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से आईसीसी पल-पल की जानकारी ले रहा है। अब इसको लेकर आईसीसी की तरफ जारी किए गए एक बयान में कहा गया,
"फिलहाल आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ वहां जारी घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहा है। हमारा पहला काम विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की सुरक्षा और भलाई है।"
इन देशों ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा करने से किया मना
बीते कई दिनों से बांग्लादेश में छात्र शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। जब शेख हसीना द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो प्रदर्शन उग्र हो गया। जगह-जगह आगजनी की गई। इसके बाद शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और साथ ही देश छोड़कर वहां से भागना भी पड़ा। बताया जा रहा है कि शेख हसीना फिलहाल भारत में मौजूद हैं।
बता दें कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है और 20 अक्टूबर तक ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।