IND vs ENG: मौजूदा समय में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें एडिशन का आयोजन हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेल रही है। इस मेगा इवेंट के बीच भारत और इंग्लैंड के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड की मिक्स्ड दिव्यांग टीमों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। ये दोनों टीमें जून-जुलाई में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी, जिसका शेड्यूल सामने आ गया है।
21 जून से शुरू होगी टी20 सीरीज
बता दें की सीरीज के ये सभी मैच चार अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें लॉर्ड्स भी शामिल है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर बताया कि यह पहली ऐसी सीरीज होगी, जिसमें अलग-अलग तरह से शारीरिक विकलांगता वाले प्लेयर्स एक साथ खेलेंगे। इसी के साथ बोर्ड ने बताया कि लॉर्ड्स में होना वाला सीरीज का तीसरा मैच 25 जून को एमसीसी के विकलांगता क्रिकेट दिवस पर होगा।
इनमें से दो टी20 मैच ब्रिस्टल में खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच डबल हेडर होगा, क्योंकि उसी दिन भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें भी मैदान में आमने-सामने होंगी। आपको बता दें कि ईसीबी इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग अपने चैनलों पर करेगा।
इस सीरीज का आगाज 21 जून को टॉन्टन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 23 जून को वर्मस्ले में, तीसरा मैच 25 जून को लॉर्ड्स में तथा चौथा और पांचवां मैच क्रमशः 27 और 29 जून को वॉर्सेस्टर में होगा। छठा और सातवां मैच क्रमश: 1 और 3 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत के साथ की अपने सफर की शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच जीतने के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। वहीं, इंग्लैंड की बात करें, तो उसे अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।