टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रमुख टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला

Nitesh
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले के लिए अब फैंस को टी20 वर्ल्ड कप तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले भी दोनों देशों के फैंस इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। खबरों के मुताबिक एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा सकता है।

2022 का एशिया कप श्रीलंका में खेला जाएगा और इस बार ये टी20 फॉर्मेट में होगा। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही इसे टी20 फॉर्मेंट में खेलने का फैसला किया गया है। खबरों के मुताबिक एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा और 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जल्द ही एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान करेगा। उन्हें इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। क्वालीफायर मुकाबलों की शुरूआत 21 अगस्त से होगी। पिछली बार एशिया कप के दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का टाइटल जीता है

आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई और सबसे पहले यह टूर्नामेंट यूएई में खेला गया। अबतक कुल मिलाकर एशिया कप के 14 संस्करण हुए हैं, जिसमें से भारत ने सबसे ज्यादा 7 (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018) बार खिताब अपने नाम किया है।

श्रीलंका की टीम 5 (1986, 1997, 2004, 2008 और 2014) बार एशियाई चैंपियन बनी है। पाकिस्तान ने दो (2000 और 2012) बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने साल 1986 में हुए एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था। भारत इकलौती ऐसी टीम है जोकि एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट में जीती है। टीम ने 50 और 20 ओवर दोनों फॉर्मेट में एशिया कप को जीता है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment