पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सरफराज नवाज ने एशिया कप के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम को काफी जबरदस्त बताया है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की काफी आलोचना की है और कहा है कि इंडिया अपनी टीम बनाने की बजाय उसे और बर्बाद कर रहा है। सरफराज ने इसके पीछे चौंकाने वाली वजह बताई है।
दरअसल एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का तो ऐलान हो गया है लेकिन भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है लेकिन सीनियर खिलाड़ी ब्रेक पर हैं। वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले कई तरह की समस्याएं इंडियन टीम के सामने आ गई हैं और टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है।
भारत की टीम काफी अस्थिर लग रही है - सरफराज नवाज
सरफराज नवाज के मुताबिक पाकिस्तान की टीम काफी बेहतर लग रही है लेकिन भारत अपनी टीम को तबाह कर रहा है। उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए काफी बेहतरीन लग रही है। भारत अभी भी इन बड़े टूर्नामेंट्स के लिए अपने कॉम्बिनशेन की तलाश नहीं कर पाया है। कप्तान बदल रहे हैं, कई सारे नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन नहीं है। मुझे लगता है कि इस इंडियन टीम को डेवलप करने की बजाय तबाह किया जा रहा है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन खिलाड़ियों की चोट और खराब फॉर्म ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन टीम इंडिया के सामने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की समस्या बरकरार है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के इंजरी की वजह से भारतीय टीम की दिक्कतें बढ़ गई हैं।