पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने टेस्ट क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान से काफी आगे बताया है। सलमान बट्ट के मुताबिक पाकिस्तान और भारत की तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि भारतीय टीम अपने होम ग्राउंड में सारे मुकाबले जीतती है, जबकि पाकिस्तान की टीम अपने होम ग्राउंड में भी हार जाती है।
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप रही थी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
भारत और पाकिस्तान के बीच कोई तुलना नहीं है - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक भले ही साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम हार गई लेकिन अपने होम ग्राउंड में वो सारे मुकाबले जीतते हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम अपने होम ग्राउंड में भी टेस्ट मुकाबला हार जाती है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने कहा,
भारत को हमेशा से साउथ अफ्रीका में दिक्कत हुई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती है लेकिन साउथ अफ्रीका में कभी भी वो अच्छी स्थिति में नहीं दिखे। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान की तुलना भारतीय टीम से नहीं की जा सकती है। टीम इंडिया कम से कम अपने घर में तो सारे टेस्ट मैच जीतती है जबकि हम अपने होम ग्राउंड में भी हार जाते हैं। दोनों टीमों के बीच कोई तुलना ही नहीं है। पाकिस्तान ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज नहीं जीती है, जबकि भारत ने दो बार ये कारनामा किया है। भारत ने इंग्लैंड में भी अच्छा क्रिकेट खेला है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को अपने होम ग्राउंड में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था।