पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अक्षर पटेल जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उसकी वजह से भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा की कमी बिल्कुल नहीं खल रही है। जाफर के मुताबिक अक्षर ने इतना बेहतरीन काम किया है कि कोई जडेजा के बारे में बात भी नहीं कर रहा है।
रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह पर अक्षर पटेल को वनडे और टी20 में मौका मिल रहा है और वो इस मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं। दूसरे टी20 मैच में मुश्किल समय में उन्होंने भारतीय पारी को संभाला। सूर्यकुमार यादव (51) और अक्षर पटेल (65) ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। इस दौरान सूर्या-अक्षर ने छठे विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। भारत की तरफ से छठे विकेट के लिए टी20 में यह सबसे बड़ी साझेदारी रही। अक्षर पटेल ने केवल 20 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 31 गेंद पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले 5वें खिलाड़ी बने।
अक्षर पटेल की वजह से लोग जडेजा को भूल गए हैं - वसीम जाफर
अक्षर पटेल की हर कोई तारीफ कर रहा है और वसीम जाफर ने भी उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'भारतीय टीम जडेजा को नहीं मिस कर रही है जो तीनों ही फॉर्मेट में काफी जबरदस्त प्लेयर हैं। अक्षर पटेल के आने के बाद से जडेजा के बारे में ज्यादा बात नहीं हो रही है। इससे पता चलता है कि अक्षर का परफॉर्मेंस कितना अच्छा रहा है। भारत काफी लकी रहा कि उन्हें अक्षर पटेल जैसा रिप्लेसमेंट मिला। सभी फॉर्मेट में वो बेहतरीन कर रहे हैं। वो पावरप्ले में बॉलिंग कर सकते हैं जो जडेजा को पसंद नहीं है।'