बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन नाथन लायन की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 40/0 का स्कोर बनाया है। भारत की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाये और उन्होंने ये अनुमान लगाया है कि दूसरे दिन रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को सस्ते में निपटा देगी। पहले दिन के खेल के बाद केएल राहुल ने प्रेस से बात करते हुए कहा," पिच पहले दिन से ही बल्लेबाजी के लिए मुश्किल है और यहाँ रन बनाना काफी कठिन है। अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं और उन्हें अगर दो विकेट मिल गए तो फिर वो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी को काफी झटके दे सकते हैं। अश्विन के अलावा जडेजा भी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रन बनाना मुश्किल होगा।" पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। राहुल ने 205 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली, हालांकि इसके बावजूद भारत सिर्फ 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नाथन लायन ने बढ़िया ऑफ स्पिन गेंदबाजी की और उनके 8 विकेट ने भारतीय पारी को जमने नहीं दिया। 72/1 और 174/5 के स्कोर से भारतीय पारी सिर्फ 189 रन ही बना सकी थी। कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और करुण नायर को खराब शॉट खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा और इसी कारण से राहुल को कोई साथी नहीं मिला। पुजारा ने सुबह के सत्र में राहुल का कुछ देर साथ दिया था लेकिन लंच से पहले उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। भारत को अगर इस मैच और सीरीज में अब वापसी करनी है तो भारतीय स्पिनरों को केएल राहुल की बात को सच साबित करना होगा। अश्विन और जडेजा ने इस सीजन में काफी शानदार गेंदबाजी की है और एक बार उनसे भारतीय टीम को काफी उम्मीदें होंगी।