INDvAUS: एकदिवसीय और टी20 सीरीज का कार्यक्रम हुआ तय

ऑस्ट्रेलिया की टीम सितम्बर-अक्टूबर में पांच मैचों की एकदिवसीय और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ रही है। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 सितम्बर से चेन्नई में होगी और 1 अक्टूबर को नागपुर में पांचवां एवं आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर को रांची में खेला और ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का अंत 13 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाले आखिरी टी20 से होगा। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत चेन्नई में होने के बाद दूसरा मैच 21 सितम्बर को कोलकाता में, तीसरा मैच 24 सितम्बर को इंदौर में, चौथा मैच 28 सितम्बर को बैंगलोर में और पांचवां मैच नागपुर में खेला जाएगा। टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में होने के बाद दूसरा मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में होगा और उसके बाद दोनों टीमें आखिरी मैच खेलना हैदराबाद जाएंगी। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 2016 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एकदिवसीय सीरीज में 4-1 से हराया था, वहीँ टी20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी थी। उसके बाद वर्ल्ड टी20 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारतीय टीम फ़िलहाल श्रीलंका के दौरे पर थी और वहाँ टीम ने सभी 9 मुकाबले (तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी20) जीते। श्रीलंका के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है और एकदिवसीय सीरीज में आईसीसी रैंकिंग के दूसरे स्थान के लिए लड़ाई होगी। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया और भारत के 117 अंक हैं, लेकिन दशमलव की गणना के बाद ऑस्ट्रेलिया आगे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम फ़िलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है और वहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद टीम भारत के दौरे पर आएगी।

मैच स्थान तारीख
पहला एकदिवसीय चेन्नई 17 सितम्बर
दूसरा एकदिवसीय कोलकाता 21 सितम्बर
तीसरा एकदिवसीय इंदौर 24 सितम्बर
चौथा एकदिवसीय बैंगलोर 28 सितम्बर
पांचवां एकदिवसीय नागपुर 1 अक्टूबर
पहला टी20 रांची 7 अक्टूबर
दूसरा टी20 गुवाहाटी 10 अक्टूबर
तीसरा टी20 हैदराबाद 13 अक्टूबर

Edited by Staff Editor