SLvIND: विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने एकमात्र टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

भारत ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 170/7 के जवाब में भारत ने मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली के शानदार 82 रनों की बदौलत आखिरी ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया और श्रीलंकाई दौरे के सभी 9 मैच (तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी20) जीते। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने दिलशान मुनावीरा के 53 और अशन प्रियंजन के नाबाद 40 रनों की बदौलत 170/7 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से ज्यादा तीन विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए थे। लक्ष्य के जवाब में भारत को रोहित शर्मा (9) और केएल राहुल (24) के तौर पर दो शुरूआती झटके लगे और छठे ओवर में स्कोर 42/2 था।यहाँ से कप्तान विराट कोहली ने मनीष पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े और 54 गेंद में 82 रन (सात चौके, एक छक्का) बनाकर आउट हुए। कोहली ने अपने 50वें टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 17वां अर्धशतक लगाया और श्रीलंका के खिलाफ ये उनका लगातार चौथा अर्धशतक था। मनीष पांडे ने चौका लगाकर अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक बनाया और 51 रन बनाकर नाबाद रहे और धोनी (1) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, इसुरु उदाना और सीकुगे प्रसन्ना ने 1-1 विकेट लिया। श्रीलंका के खिलाफ 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की ये सातवीं जीत है। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 170/7 (दिलशान मुनावीरा 53, युजवेंद्र चहल 3/43) भारत: 174/3 (विराट कोहली 82, मनीष पांडे 51*)

Edited by Staff Editor