SLvIND: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका ने भारत के सामने रखा 171 रनों का लक्ष्य

कोलंबो में खेले जा रहे एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मुनावीरा ने 29 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पांचवें एकदिवसीय में खेली भारतीय टीम में से अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया और उनकी जगह केएल राहुल और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया। श्रीलंका को निरोशण डिकवेला ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन पांचवें ओवर तक 46 के स्कोर पर उपुल थरंगा (5) और डिकवेला (17) पवेलियन में थे। सातवें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज (7) के धोनी द्वारा बेहतरीन स्टंप से आउट होने के बावजूद दिलशान मुनावीरा ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 10 ओवर में 90/3 तक पहुंचा दिया था। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों खासकर युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन वापसी की और 15 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 118/6 हो गया था। कुलदीप यादव ने मुनावीरा को और उसके बाद चहल ने एक ही ओवर में थिसारा परेरा (11) और दसून शनका (0) को आउट किया। 17वें ओवर में कुलदीप यादव ने सीकुगे प्रसन्ना (11) को आउट किया। इसके बाद अपन अपना पहला मैच खेल रहे अशन प्रियंजन (40*) ने इसुरु उदाना (19*) के साथ आठवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े और श्रीलंका को 20 ओवरों में 170 तक पहुंचा दिया। आखिरी 5 ओवरों में श्रीलंका ने 52 और आखिरी 10 ओवरों में 81 रन बनाये और एक सम्मानजनक स्कोर बना लिया। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन, कुलदीप यादव ने 2 और जसप्रीत बुमराह एवं भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया। भारतीय टीम के पास इस दौरे के सभी 9 मैचों को जीतने का एक बेहतरीन मौका है और अब ये देखना है कि क्या आज बल्लेबाज 171 के इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हैं या श्रीलंका को एक सांत्वना जीत मिलेगी? स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 170/7 (मुनावीरा 53, चहल 3/43)

Edited by Staff Editor