SLvIND: भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच का प्रीव्यू

भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच आज खेला जाएगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम ने श्रीलंका को एकदिवसीय श्रृखंला में 5-0 से हराया था इससे पहले टेस्ट श्रृखंला में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। कुल मिलाकर देखें तो अभी तक इस दौरे पर भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है। इसलिए आज होने वाले मैच में भारत का पलड़ा भारी है। हालांकि श्रीलंका की टीम की बात करें तो इस साल टी-20 मैचों में उसका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। श्रीलंकन टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी विश्वस्तरीय टीमों को टी-20 श्रृखंला में हराया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर रही। ऐसे में श्रीलंका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। पिच रिपोर्ट: पिच की अगर बात करें तो आर प्रेमदासा स्डेडियम की पिच पर ज्यादा बड़े स्कोर बनने की उम्मीद नहीं है। 150 से लेकर अधिकतम 170 रन यहां पर चुनौतीपूर्ण स्कोर होगा। वहीं मैच में बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है। संभावित खिलाड़ी: भारत- विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, केएल राहुल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडेय और केदार जाधव श्रीलंका- उपुल थरंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज,अकीला धनंजय, जेफ्री वांदरसे, विकुम संजया, मिलिंदा सिरिवरदना या असन प्रियंजन, दसुन शनाका या सीक्कुगे प्रसन्ना और दिलशान मुनावीरा। हालांकि भारतीय टीम की तरफ से अंजिक्या रहाणे और शार्दुल ठाकुर भी टीम में जगह बनाने की रेस में हैं लेकिन इन दोनों को शायद मौका ना मिले। वहीं अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद कम है। आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अब तक 4 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली है।