भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मुकाबला अब धर्मशाला की बजाय इंदौर में खेला जाएगा। धर्मशाला का स्टेडियम अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है और इसी वजह से इस मुकाबले को इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना था। ये मुकाबला धर्मशाला में होना था। हालांकि धर्मशाला स्टेडियम में कुछ काम चल रहा है और ये अभी तक पूरा नहीं हुआ है। कुछ समय पहले एचपीसीए ने आउटफील्ड के लिए रिले का काम शुरू किया था, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बारिश की वजह से काम में और देरी हो गई है। हालांकि, एचपीसीए को उम्मीद थी कि जब तक टीमें अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए आएंगी तब तक मैदान तैयार हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिलेगा और वेन्यू में बदलाव हो गया।बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि धर्मशाला में काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है और इसी वजह से मैदान में पर्याप्त घास नहीं आ पाई है। इसे तैयार होने में थोड़ा और समय लगेगा और इसी वजह से वेन्यू को चेंज करना पड़ रहा है। BCCI@BCCINEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS More details here - bcci.tv/articles/2023/…3961245NEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS More details here - bcci.tv/articles/2023/… https://t.co/N3W00ukvYJइंदौर में इससे पहले दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैंअब दोनों टीमों के बीच इंदौर में मुकाबला होगा। यहां पर इससे पहले दो टेस्ट मैचों का आयोजन हो चुका है। 2016 में इस मैदान में भारत और न्यूजीलैंड और 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था। हाल ही में यहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच लिमिटेड ओवर्स का मुकाबला भी हुआ था।आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में महज तीन दिनों में हराकर ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा।