आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया

Enter caption

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम बीसवें ओवर की चौथी गेंद पर 119 रन बनाकर आउट हो गई। स्मृति मन्धाना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। एक अन्य मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही तथा तानिया भाटिया 5 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन चली गईं। जेमिमा रोड्रिग्स भी महज 6 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला चला और उनके साथ दूसरे छोर पर स्मृति मन्धाना खड़ी थीं। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इसके बाद कौर 43 रन पर आउट हुईं। मन्धाना ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। 20 ओवर खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट पर 167 रन बनाए और मन्धाना ने 55 गेंद में 83 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पेरी ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। एलिस विलानी 6 रन बनाकर आउट हो गईं। इस समय कुल स्कोर 27 रन था। इसके बाद बेथ मूनी (19) और मेग लैनिंग (10) के विकेट भी गिर गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/4 हो गया। यहां से वापसी करना मुश्किल लग रहा था और यही हुआ। एलिस पेरी ने 39 रनों की नाबाद पारी खेल एक असफल प्रयास जरुर किया लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज आउट हो गईं। 19।4 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं 119 रन बनाकर आउट हुईं। भारत के लिए अनुजा पाटिल ने 3 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव को 2-2 विकेट मिले।

दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 79 रन तक पहुंची। जवाब में कीवी महिलाओं ने 2 विकेट खोकर 8वें ओवर में 81 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सोफी डिवाइन ने 22 गेंद में 51 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे

Quick Links