ENG vs IND Oval Test Report: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 से करारी शिकस्त दी। भारत के 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर ढेर हो गई। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार्स ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की। रनों के अंतर से ये भारत की सबसे छोटी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर लिया है।इंग्लैंड को पहली पारी में मिली थी 23 रनों की बढ़तइस मुकाबले की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 224 रनों पर ढेर हो गई थी। इसमें सबसे बड़ा योगदान करुण नायर का रहा, जिन्होंने 57 रनों की अहम पारी खेली थी। भारत की इस पारी में गस एटिंकसन ने पंजा खोला था।जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे। जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक की फिफ्टी की मदद से इंग्लिश टीम 247 रन बनाने में कामयाब रही और उसे 23 रनों की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की इस पारी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 बल्लेबाजों का शिकार किया था।यशस्वी जायसवाल के शतक की मदद से भारत ने सेट किया बड़ा टारगेटअपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और 88 ओवरों तक बल्लेबाजी करने के बाद 396 रन बना दिए। इसमें सबसे बड़ा योगदान यशस्वी जायसवाल का रहा, जिन्होंने 118 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जमाए। उनके अलावा आकाशदीप (66) और वॉशिंगटन सुंदर (53) ने पचासे लगाए। इस पारी में इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5 विकेट चटकाए।मोहम्मद सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को जिताया मैचइंग्लैंड की टीम जब दूसरी पारी में 374 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो पहले ही पता लग गया था कि उसके लिए ये काम आसान नहीं होगा। ओवल में कभी भी चौथी पारी में इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ था और वो रिकॉर्ड कायम रहा। जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों की मदद से इंग्लैंड की टीम जीत की दहलीज तक तो जरूर पहुंची, लेकिन उसे पार नहीं कर पाई। इसकी वजह मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 367 रन पर ऑल आउट हुई।