T20 World Cup 2024, IND vs ENG: गयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ख़राब रही और विराट कोहली 9 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 19 के स्कोर पर चलते बने। ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। यहां से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने बेहतरीन तरीके से पारी को संभाला। इन दोनों ने 50 गेंद में 73 रन की साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
इस साझेदारी को तोड़ने का काम आदिल रशीद ने किया और रोहित शर्मा अर्धशतक पूरा करने के बाद बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में 14वें ओवर में 113 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बल्ले से 39 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन की पारी आई और इस दौरान वह भारत के लिये मेंस टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में अर्धशतक लगाने पहले कप्तान बने। हिटमैन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर नहीं टिके और वह 36 गेंद में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आखिरी में हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में 23 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी 9 गेंद में नाबाद 17 रन का योगदान दिया। इस तरह भारतीय टीम 172 का लक्ष्य देने में सफल रही।
अक्षर पटेल और अन्य भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बत्ती हुई गुल
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 26 रन की शुरुआत मिली लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 50 रन के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। अक्षर पटेल ने जोस बटलर (23), जॉनी बेयरस्टो (0) और मोईन अली (8) को अपना शिकार बनाया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने फिल साल्ट (5) और कुलदीप यादव ने सैम करन (2) को चलता किया।
हैरी ब्रूक ने कुछ देर जमने का प्रयास किया लेकिन रिवर्स स्वीप के प्रयास में बोल्ड हो गए। ब्रूक के बल्ले से 19 गेंद में 25 रन की पारी आई। आगे भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। लियाम लिविंगस्टोन का विकेट रन आउट के रूप में गिरा और वह 11 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने 16 ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन 17वें ओवर में पारी सिमट गई और अंतिम विकेट के रूप में जोफ्रा आर्चर (21) एलबीडबल्यू आउट हुए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा सामना
इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने के लिए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया था। इन दोनों टीम के बीच फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होना है। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नौवें संस्करण में एक भी मैच नहीं गंवाया है, ऐसे में नतीजा आने पर फाइनल में किसी एक की स्ट्रीक टूट सकती है।