भारत ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 124 रन से हराया

भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस को जीत का तोहफा दिया। विराट कोहली की सेना ने एजबेस्टन में पाकिस्तान को एकतरफा मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 124 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 48 ओवर में तीन विकेट खोकर 319 रन बनाए। बारिश के कारण पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। मैच में 32 गेंदों पर 8 चौको व एक छक्के की मदद से 53 रन की तेजतर्रार पारी खेलने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम कभी भी मैच में नजर नहीं आई। ऑपनर अजहर अली ने 65 गेंदों में 6 चौको की मदद से पचासा जड़ा, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। अहमद शहजाद (12), बाबर आज़म (8), मोहम्मद हफीज (33), शोएब मलिक (15), सरफ़राज़ अहमद (15) और इमाद वसीम (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने पाक कप्तान सरफ़राज़ अहमद और इमाद वसीम को लगातार दो गेंदों में आउट किया। अजहर अली को जडेजा ने पांड्या के हाथों की शोभा बनाया। यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का नया रिकॉर्ड उमेश यादव ने फिर मोहम्मद आमिर (9) को केदार जाधव के हाथों और इसी ओवर में हसन अली को खाता खोलने भी नहीं दिया और शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। यहीं पाकिस्तान की पारी का अंत हुआ। भारतीय टीम अपना अगला मैच 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (91 रन) और शिखर धवन (68 रन) ने 136 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब ने बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। धवन ने 65 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। रोहित-धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और क्रिस गेल-शिवनारायण चंद्रपॉल व हर्शेल गिब्स-ग्रीम स्मिथ के दो-दो शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके बाद रोहित ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। रोहित दुर्भाग्यशाली रहे, उन्हें बाबर आज़म और सरफ़राज़ अहमद ने संयुक्त प्रयास से रनआउट किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 119 गेंदों में 7 चौको व दो छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान कोहली और युवराज सिंह (53) ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए भारत को 250 रन के पार लगाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। युवराज ने सिर्फ 32 गेंदों में 8 चौको और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जमाया। उन्हें हसन अली ने LBW आउट किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने इमाद वसीम द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जमाए और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पांड्या ने केवल 6 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। वहीं कप्तान कोहली ने 68 गेंदों में 6 चौको और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला। पारी के दौरान पाक के दो तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज़ चोटिल हो गए।