भारत ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने सिर्फ एक विकेट खोकर 21वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय स्पिनरों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और युजवेंद्र चहल एवं कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। युजवेंद्र चहल को पहली बार 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और यह काफी सही साबित हुआ। 32.2 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 118 रन बनाकर ढेर हो गई। जेपी डुमिनी और खया जोंडो ने सबसे ज्यादा 25-25 रन बनाये, लेकिन दोनों के बीच पांचवें विकेट की 48 रनों की साझेदारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 19 रनों के अंदर गिर गए। एक समय 51 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीन झटके लगे थे और उसके बाद टीम संभल नहीं पाई। नए कप्तान एडेन मार्कराम (8) और डेविड मिलर (0) फिर से फ्लॉप रहे। दक्षिण अफ्रीका ने आज फाफ डू प्लेसी और एंडाइल फेलुक्वेयो की जगह खया जोंडो और तबरेज़ शम्सी को टीम में शामिल किया। खया जोंडो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 124वें खिलाड़ी बने। युजवेंद्र चहल के 5 विकेट के अलावा कुलदीप यादव ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत को एकमात्र झटका रोहित शर्मा (15) के रूप में लगा और तब टीम का स्कोर चौथे ओवर में 26 था। यहाँ से शिखर धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। अंपायरों ने जब लंच की घोषणा की तब भारत का स्कोर 117/1 था और जीत के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी। हालाँकि यह बात किसी को समझ नहीं आई कि मैच रेफरी ने सिर्फ दो रन के लिए मैच को आगे क्यों बढ़ाया, जबकि अगर ऐसे में बारिश हो जाती और भारतीय पारी फिर शुरू नहीं हो पाती, तो सिर्फ 19 ओवर होने के कारण मैच रद्द हो जाता। इससे पहले धवन ने अपना 24वां अर्धशतक पूरा किया। लंच के बाद भारत ने 21वें ओवर में जीत हासिल की और 6 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। धवन 51 और कोहली 46 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने एकमात्र विकेट लिया। विकेटों के लिहाज़ से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। सीरीज का तीसरा मैच 7 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 118 (खया जोंडो 25, जेपी डुमिनी 25, युजवेंद्र चहल 5/22, कुलदीप यादव 3/20) भारत: 119/1 (शिखर धवन 51*, विराट कोहली 46*)