भारत ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 168 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है। भारत के 375/5 के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम रनों पर सिमट गई। रनों के मामले में श्रीलंका की ये श्रीलंका में सबसे बड़ी हार है। विराट कोहली को उनकी 131 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी लगातार दूसरे मैच में शतक बनाया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली के 29वें और रोहित शर्मा के 13वें शतक की बदौलत 375/5 का विशाल स्कोर बनाया। मनीष पांडे ने 50 और महेंद्र सिंह धोनी ने 49 रनों की शानदार पारी खेली थी। लसिथ मलिंगा ने भारतीय पारी के दौरान अपना 300वां विकेट भी लिया। जवाब में श्रीलंका की तरफ से सिर्फ एंजेलो मैथ्यूज ही 70 रनों की बढ़िया पारी खेली और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लम्बी पारी नहीं खेल सका। मिलिंडा सिरीवर्दना ने 39 और वानिंदु हसरंगा ने 22 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 2-2 और अपना पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया। अक्षर पटेल को भी एक सफलता हाथ लगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 3 सितम्बर को कोलंबो में खेल जाएगा। उसके बाद कोलंबो में ही 6 सितम्बर को दोनों टीमें एकमात्र टी20 में आमने-सामने होंगी। स्कोरकार्ड: भारत: 375/5 (कोहली 131, रोहित 104) श्रीलंका: 207 (मैथ्यूज 70, कुलदीप यादव 2/31, बुमराह 2/32)