भारत के नाम चौंकाने वाला वनडे वर्ल्ड रिकॉर्ड, 317 रनों की जीत के साथ कई टीमों को पीछे छोड़ा

भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले (IND vs SL) में 317 रनों के बड़े अंतर से एक यादगार जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 22 ओवर में 73 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की और रनों के मामले में सबसे जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

भारत की 317 रनों से जीत रनों के अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी है। यह पहली बार है जब कोई टीम 300 से ज्यादा रनों के अंतर से जीती है। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों के अंतर से हराया था और रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर खिसक गई है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2015 में अफगानिस्तान को 275 रनों के अंतर से हराया था। वहीं चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 272 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

जानिये क्या रहा मैच का हाल

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। ओपनिंग बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत को भुनाने का काम विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया और अपने करियर की एक और बेहतरीन पारी खेलते हुए 46वां वनडे शतक जड़ा। विराट ने 110 गेंदों का सामना किया और नाबाद 166 रन बनाये। उनकी पारी में 13 चौके और आठ छक्के शामिल रहे। शतक जड़ने के बाद कोहली ने तेजी से रन बटोरे और भारत को 50 ओवर में 390/5 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विराट के अलावा शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली और अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बनाया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम की तरह से महज तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाए। नुवानिन्दु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाये। वहीं कसुन रजिता 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पूरी टीम सस्ते में निपट गई और भारत के खिलाफ अपना सबसे छोटा वनडे स्कोर बनाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar